- एसडीओ ने कहा- दूसरी डोज के लिए लाेगों को फोन कर दी जाएगी सूचना
जमशेदपुर:काेराेना की तीसरी लहर के खतरे काे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम एक बार फिर घर-घर सर्वे करेगी। इसमें वैक्सीन की एक भी डाेज नहीं लेने वाले लाेगाें की पहचान कर उन्हें टीकाकरण केंद्र बुलाकर पहली डाेज दी जाएगी। वहीं, जिन लाेगाें ने अब तक दूसरी डाेज नहीं ली है, उन्हें माेबाइल पर फाेन कर इसकी सूचना दी जाएगी।
मेडिकल टीम घर-घर जाकर लाेगाें की काेराेना जांच भी करेगी। यह निर्णय शुक्रवार को डीसी कार्यालय में एसडीओ सह वैक्सीन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में तीसरी लहर से बचाव की तैयारियाें की समीक्षा भी की गई।
मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. एके लाल व डीएसओ राजीव रंजन भी माैजूद थे। एसडीओ ने कहा- टीकाकरण व काेराेना जांच अभियान लगातार जारी है। जिले में टीके की पहली डाेज लेने वाले लाेगाें की संख्या पर उन्हाेंने संताेष जताया।