जमशेदपुर: विद्यापति नगर बड़ा शिवमन्दिर में श्रीमद भागवत पुराण की कथा प्रारंभ हुई जो 30 नवंबर तक चलेगी। यह कथा बनारस से आए पंडित नीरज मिश्र अपने श्रीमुख से कह रहे हैं। उनके साथ उनकी सहयोगी टीम आई है। जो संगीतमय कथा में सहयोग कर रही है। इस कथा में विशेष सहयोग श्रीमती अनिला रानी जी कर रही है। व्यवस्था में अनिला रानी जी के परीवार के सदस्य, मंदिर समिति के सदस्य सहयोग कर रहे हैं।