- 18+ या 44+ का पहला डोज के लिए करना होगा इंतजार, छूट पुट जगह पर हो सकता है
जमशेदपुर : एंटी कोरोना वैक्सीनेशन अब 21 जुलाई के बाद फिर से शहरी क्षेत्र में शुरु होगा।टीका की कमी की वजह से जिला प्रशासन ने यह तय किया है, हालांकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा। लेकिन शहरी क्षेत्र में फिलहाल इसे रोका गया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।जिले में अब तक 815451 लोगों को टीका दिया जा चूका है।इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 627137 और दूसरा डोज 188314 लोगों को दूसरा डोज मिल चूका है। जिला प्रशासन व सिविल सर्जन के प्रयास से छोटे-छोटे कैंप लगाकर लोगों का उम्र के हिसाब से टीकाकरण किया जा रहा है।जिले के सिविल सर्जन कार्यालय ने राज्य मुख्यालय को पूरी रिपोर्ट भेजी है और जिले को अधिक से अधिक डोज उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यालय 21 जुलाई के पहले जिले को एंटी कोरोना टीका उपलब्ध करा सकता है. उसके बाद फिर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। अभी 18 से 44 वर्ष के पहला डोज लेने वाले को इंतजार करना पड़ेगा।
вывод из запоя капельница ростов вывод из запоя капельница ростов .