इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास – डी इ ओ निर्मला बरेलीया
जमशेदपुर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व संस्था लिटिल ड्रॉप्स द्वारा आयोजित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता मेला के तीसरे और अंतिम दिन नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया। बच्चों ने 58 प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया।300 सौ से ज्यादा छात्र उपस्थित थे।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलीया, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, चमकता आइना के संपादक जय प्रकाश राय उपस्थित थे. । संस्था लिटिल ड्रॉप्स एवमं विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों को तुलसी पौधा, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय में उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों में श्रीमती बरेलीया ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास होता है। संजय कुमार मिश्रा ने कहा की बच्चों के उत्साह को बढ़ाना और उनको सही रास्ते पर आगे लें जाना हमसभी का कर्तव्य है। राय ने बताया की कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के बच्चों के आपस में मिलने से जानकारी बहुत बढ़ती है।
श्रीमती उमा पाण्डेय ने कहा की आपके उत्साह देखकर बचपना याद आ गया,डॉ अंजलि कुमारी ने विज्ञान के महत्त्व को विस्तार से बताया.इस कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर, सेंटर प्वाइंट स्कूल लक्ष्मी नगर ,ईस्ट प्वाइंट स्कूल लक्ष्मी नगर, मध्य एवं सामुदायिक विद्यालय लक्ष्मी नगर, एम एस आंध्रा क्लब टिनप्लेट ,खालसा विद्यालय बर्मामाइंस ,फाउंड्री यूनियन विद्यालय, एम एस आमदा बस्ती एवं हरिजन मध्य विद्यालय जोजोबेड़ा के बच्चों ने भाग लिया.
जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता शर्मा ने किया। बच्चों को प्रिया कुमारी सिंह, वंदना कुमारी, डॉ अंजलि कुमारी, श्रीमती उमा पाण्डेय, संस्था लिटिल ड्रॉप्स के सचिव जीवन कुमार ने बच्चों को सही और गलत समाचार की सही जानकरी के विषय में बताया.
साथ ही सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया, सभी भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया.
इस कार्यक्रम में
प्रिया कुमारी सिंह,डॉ अनिता शर्मा ,उपेंद्र कुमार, लिटिल ड्रॉप्स संस्था के जीवन कुमार, दीपक कुमार, रौशन कुमार तथा विद्यालय के अन्य शशि चौबे, संध्या कुमारी, पुष्पांजलि हेमब्रोम, कमला कुमारी, राजीव घटवारी, पीटर प्रकाश कच्छप, भागीरथी सोरेन, जोबा मुर्मू, डॉ अंजलि कुमारी शिक्षको ने सहयोग दिया।