चिन्मय गौरव पुरस्कार- प्रणवी सिन्हा, सर्वश्रेष्ठ छात्र – आयुषी दास एवं ज़ाएद खान को दिया गया
जमशेदपुर ।विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में जमशेदपुर। दसवीं के छात्रों के लिए सिद्धिर्भवतु नाम से ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स अस्पताल की वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रिया अमिताभ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं गुरु वंदना- स्वागत नृत्य के साथ हुआ। शुभ उद्देश्यों के तहत ज्ञान दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् पुष्पगुच्छ से अतिथियों का सम्मान एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए छात्रा अमृत कौर द्वारा काव्य पाठ, ऋषिता दास द्वारा गीत एवं इशिका गराई द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यार्थियों के हितार्थ प्रेरक संभाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों की ओर से श्रीमती बिंदु सिन्हा व विद्यार्थियों की ओर से ऋषिता दास एवं अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा कृतज्ञतापूर्ण भावनाएँ व्यक्त की गईं। उत्कृष्ट उद्देश्यों के तहत विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई एवं अनंत संभावनाओं से भरे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया,वे हैं-
चिन्मय गौरव पुरस्कार- प्रणवी सिन्हा
सर्वश्रेष्ठ छात्र – आयुषी दास एवं
ज़ाएद खान
विशिष्ट योग्यता पुरस्कार- ऋषिता दास एवं आयुष चौहान
श्रेष्ठ गायिका – ऋषिता दास
श्रेष्ठ नृत्यांगना-इशिका गराई
श्रेष्ठ खिलाड़ी-सोमा घोष एवं मोहित कुमार शर्मा
श्रेष्ठ कलाकार-शांभवी सिंह एवं ज़ाएद खान
भागीरथी नारायण पुरस्कार- महेंद्र सिंह नायक
राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि प्राप्तकर्ता-आयुष कुमार सिंह (बास्केटबॉल), शांभवी (कला), मोहित कुमार शर्मा (बास्केटबॉल)
टाटा कमिंस पुरस्कार- निष्ठा महतो एवं अनिमेष कुमार सिन्हा।
उपरोक्त के अतिरिक्त भी अनेक विद्यार्थी अपनी योग्यताओं के लिए पुरस्कृत हुए।