राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाक़ात, झारखंड के युवाओं में संसदीय कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला के आयोजन का किया आग्रह

जमशेदपुर । भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाक़ात के दौरान कुणाल षाड़ंगी ने उनसे आग्रह किया कि राज्यसभा के द्वारा झारखंड के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूलों के छात्र- छात्राओं के लिए देश की संसदीय प्रणाली को समझने और उनपर शोध करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि युवाओं की राजनीति में सहभागिता बढ़े। राजनीति के प्रति आम युवाओं में जो नकारात्मक छवि है उसे बदलने के लिए संसदीय प्रणाली की जानकारी विद्यार्थी जीवन से मिलनी चाहिए। इसके लिए समय-समय पर सेमिनार, कार्यशाला, राज्यसभा से जुड़े संसदीय कार्यों के विशेषज्ञों की लेक्चर सिरिज, संसद भ्रमण कार्यक्रमों के आयोजित होने से विद्यार्थियों की रुचि संसदीय प्रक्रिया के प्रति बढ़ेगी। सामाजिक विज्ञान के किताबी ज्ञान से ज़्यादा प्रासंगिकता संसदीय प्रणाली के व्यावहारिक पक्ष रक्षकों जानने में है।

उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों को इस निमित्त एक वृहत प्रस्ताव बनाने को कहा है। खाका बनते ही विधानसभा सचिवालय से संपर्क स्थापित किया जाएगा और कोशिश होगी कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित हो जिससे छात्र-छात्राओं में देश की संसदीय प्रणाली के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने समरसता दिवस के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती, समरसता भोज में पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो ने कार्यकर्ताओं के संग किया भोजन

Fri Apr 15 , 2022
जमशे दपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर ने भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया। गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा कमलपुर मंडल अंतर्गत बिडरा पंचायत के बिडरा एवं माचा गाँव में अनुसूचित जाति वर्ग के कालिंदी, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर