भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज का कुल आंकड़ा 112.97 करोड़ के पार

110
  • पिछले 24 घंटों में 59.75 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं
  • मौजूदा रिकवरी दर इस समय 98.27 प्रतिशत है
  • पिछले 24 घंटों में 8,865 दैनिक नये मामले दर्ज
  • भारत का सक्रिय केसलोड (1,30,793), जो 525 दिनों में न्यूनतम है
  • साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (0.97) पिछले 53 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम

नई दिल्ली : पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 59,75,469 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 112.97 करोड़ (1,12,97,84,045) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,00,209 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।  आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः  

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,80,660
दूसरी खुराक 93,42,630
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,74,266
दूसरी खुराक 1,61,98,084
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 43,40,97,627
दूसरी खुराक 17,34,44,599
 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 17,86,66,772
दूसरी खुराक 10,58,01,615
 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,19,42,501
दूसरी खुराक 7,15,35,291
योग 1,12,97,84,045

पिछले 24 घंटों में 11,971 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,61,756 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.27 प्रतिशत है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों की समीक्षा करनी चाहिए और उन्हें उभरते वैश्विक रुझानों के अनुरूप बनाना चाहिए- उपराष्ट्रपति

Tue Nov 16 , 2021
उपराष्ट्रपति ने तकनीकी संस्थानों से छात्रों को 5जी, एआई और रोबोटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने को कहा भारत में वैश्विक ड्रोन हब बनने की क्षमता है- उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति ने भारतीय लेखकों और भारतीय भाषाओं में और अधिक तकनीकी पुस्तकों की मांग की उपराष्ट्रपति ने इच्छा जताई कि तकनीकी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर