बड़ा हादसा: रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी का ब्रेक फेल, रोकने में पटरी-तार और खंभे सब उखड़े

3

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल मैं 2 सप्ताह में चौथा रेल हादसा हो गया है। यहाँ बरसुआं और बिलमगढ़ में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मंगलवार देर शाम बड़ा रेल हादसा हो गया है। हादसे का इसी बात से अंदाजा लगाता जा सकता है कि दुर्घटना में सभी बोगियों के परखचे उड़ गये और करीब एक किलोमीटर तक रेल पटरी, ओएचई खंभे सहित सभी सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गये। जब मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया तो गाड़ी के चालक और गार्ड ने चलती मालगाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में राहत की बात यह रही कि केवल दो रेलकर्मियों को मामूली चोटें आयी हैं। 

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव की मानें तो बरसुआं रेलवे साइडिंग से लोहा पत्थर लदी 59 बोगी सहित इंजन मिला कर कुल साठ डिब्बे की मालगाड़ी को बरसुआं मेन लाइन पर लाया जा रहा था कि इसी दौरान ब्रेक फेल हो गया। ढलान होने के कारण मालगाड़ी करीब 120 की स्पीड आगे बढ़ने लगी। यह मालगाड़ी बरसुआं से लोहा पत्थर लाद कर राउरकेला आ रही थी। 

हादसे की कहानी कह रही है

सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव ने कहा कि अनियंत्रित मालगाड़ी जब बरुआं से आगे बढ़ी तो इसी दौरान मालगाड़ी करीब दो पार्ट में हो गई और बरसुआं से आगे बढ़ने के बाद कुछ डिब्बे बेपटरी हो गये। अनियंत्रित मालगाड़ी को बेपटरी कराने की योजन बनायी गई और इसके तहत बिलमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर चार पर मालगाड़ी को भेजकर बेपटरी कराया गया। इसमें करीब इंजन सहित 31 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में सहायक लोको पायलट और प्वांइंट मैन को चोंट आयी है, जबकि अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि रेलवे को आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन किसी की जान नहीं गई।

राहत व बचाव कार्य में जुटे अधिकारी 
दुर्घटना के बाद चक्रधरपुर, रांची, डांगुवापोशी, बंडामुंडा सहित कई जगहों से क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त बोगियों को रेल लाइन से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम की मानें तो अगले 36 घंटे में लाइन को दुरुस्त कर लोडिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोडिंग का काम रुका नहीं है। वर्तमान में पटासाई तक लोडिंग का काम जारी है।

दो सप्ताह में चौथा हादसा 
चक्रधरपुर रेल मंडल माल लदान में देश में अव्वल है और इस रिकॉर्ड को तोड़ कर नए रिकॉर्ड कायम करने की होड़ में कर्मचारियों पर दबाव बना रहता है। इतना ही नहीं, मालगाड़ियों के इंजन और बोगी का जो समय-समय पर रखरखाव होना चाहिए, वह भी नहीं हो पाता है। यही वजह है कि चक्रधरपुर रेल मंडल में पिछले दो सप्ताह में यह चौथा रेल हादसा है। इससे पहले बंड़ामुंडा और नोवामुंडी दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। null

जांच टीम का गठन 
सीनियर डीसीएम विजय कुमार यादव ने कहा कि घटना के बाद जांच टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चलेगा और नुकसान का भी आकलन हो पायेगा। उन्होंने कहा कि पहले सभी विभाग की टीम पहुंच कर युद्धस्तर पर क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर पटरी और ओएचई को दुरुस्त करने में जुटे हैं, ताकि फिर से मालाड़ियों का परिचालन शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि छह घंटे में लाइन को दुरुस्त कर लोडिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। घटना के कारण लोडिंग का काम रुका नहीं है। वर्तमान में पटासाई तक लोडिंग का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला अध्यक्ष बिजय खॉ का छ: दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय तुफानी दौरा का छठा दिन

Thu Dec 24 , 2020
जमशेदपुर: मनीफिट में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरॉव , कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के दिशार्निदेश पर दौरा के क्रम में छठा दिन जिला अध्यक्ष बिजय खॉ टेल्को प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अन्तर्गत बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद रजक के अध्यक्षता […]

You May Like

फ़िल्मी खबर