टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने बेहतर बोनस, स्थायीकरण दिलाना, अध्यक्ष -महामंत्री

4

महिलाओं का प्रेगनेंसी लीव का समस्या था उसको दूर करना

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आज शनिवार को 11 बजे से कमिटी मीटिंग आयोजित की गई। यह मीटिंग सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए दो पाली में की गई। इस बैठक में अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवम महामंत्री आर के सिंह के साथ-साथ सलाहकार प्रवीण सिंह उपस्थित हुए। सभी कमेटी मेंबर ऑफिस बेयरर इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में विषय प्रवेश कराते हुए महामंत्री आर के सिंह ने बताया कि बोनस को लेकर चार बार वार्ता हो चुका है। जिसमे में(महामंत्री) और अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते उपस्थित रहे ।टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन यह प्रयास कर रही हैं कि बेहतर से बेहतर बोनस समझौता के साथ साथ में अस्थायी कर्मियों का स्थायीकरण हो सके। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में प्रबंधन की ओर से विस्तृत रूप से बताया जा रहा है कि कम्पनी की आर्थिक हालात बहुत खराब है ऐसी परिस्थिति में प्रबंधन स्थायीकरण पर एकदम तैयार नहीं थी। बहुत कहने सुनने के बाद बहुत कम संख्या स्थायीकरण करने को तैयार हुई है जो कि हम दोनों अध्यक्ष गुरमीत सिंह और मुझे (महामंत्री)भी स्वीकार नहीं है। इसके बाद बारी बारी से सभी कमेटी मेंबर ऑफिस बेयरर अपनी बात को रखें। कुल मिलाकर सभी ने इस बात के लिए अध्यक्ष महामंत्री को अधिकृत किया कि आप अपने विवेक से निर्भीक होकर वार्ता करें जो भी निर्णय आप सब लेंगे आप पर विश्वास है मजदूरों के हित में लेंगे साथ ही साथ इस विपरीत परिस्थिति में बेहतर प्रमोशन पॉलिसी लाना, प्रमोशन के बाद डबल इंक्रीमेंट मिलना, कई महिलाओं का तकनीकी कारणों से जो उनका प्रेगनेंसी लीव का रुकावट था उनको दूर करना इत्यादि कार्यों के लिए कमेटी मेंबरों द्वारा पूरे ऑफिस बेयरर और अध्यक्ष ,महामंत्री एवम सलाहकार को बार-बार धन्यवाद दिया गया। साथ ही साथ कंपनी के द्वारा कोविड-19 की गई तैयारियों एवं ठेकेदार मजदूर को लोकडौन के दौरान वेतन देने के लिए सराहा गया, धन्यवाद दिया गया और आशा किया गया कि हमें बेहतर बोनस और स्थायीकरण किया जाएगा। सलाहकार प्रवीन सिंह ने कमेटी मेंबरों को बतलाया कुशल नेतृत्वकर्ता वही है जो विपरीत परिस्थिति में प्रबंधन की स्थिति को भी समझे और अपने मजदूर भाइयों के भावना को समझते हुए कार्य को पूर्ण करें। यह समय सभी कमेटी मेंबरों के लिए जिम्मेवारी लेने का समय है यदि परिस्थिति ठीक नहीं है तो थोड़े कम में गुजारा करना पड़ सकता है। यूनियन पर मजदूरों का विश्वास बना रहे इसके लिए अध्यक्ष महामंत्री निश्चित तौर पर बेहतर से बेहतर समझौता करेंगे। महामंत्री आरके सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप लोगों ने जो विश्वास मुझ पर और अध्यक्ष महोदय पर दिखाया है उस पर हम दोनों खरा उतरने की कोशिश करेंगे। हम लोग पूरा प्रयास करेंगे कि इस बार भी दुर्गा पूजा और दिवाली में कुछ अस्थायी कर्मियों के घरों में एक विशेष खुशी लेकर आए।
महामंत्री आर के सिंह ने बताया कि जब तक हम लोग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक समझौता नहीं करेंगे। हां यह सच्चाई है की परिस्थिति को देखकर निर्णय लेना कुशल नेतृत्व का काम है और आप सब भी नेतृत्वकर्ता हैं स्थिति को आम मजदूरों तक समझाना आपकी सभी की जिम्मेवारी हैं। आप सब ने जो विश्वास यूनियन पर किया है तमाम मजदूर जो यूनियन पर विश्वास कर रहे हैं उनका विश्वास बनाए रखना हम लोग की जिम्मेवारी है और उसके लिए कृत संकल्प है। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की इस बार टाटा मोटर्स कम्पनी परिसर में कठिन वातावरण है ऐसे वातावरण में एक अच्छा परमानेंसी का संख्या निकालना फिलहाल तो एक पहाड़ जैसा दिख रहा है। लेकिन आप सबों की चट्टानी एकता यूनियन के प्रति विश्वास निश्चित तौर पर प्रबंधन को यूनियन की बात मानने के लिए बाध्य कर देगा। साथ ही साथ आपकी चट्टानी एकता मजदूरों में भी वर्तमान परिस्थिति को बतलाने और हर परिस्थिति में साथ देने का लगन पैदा करेगा। हाल के दिनों में जो पदोन्नति हुई है एवं अन्य मजदूर हित में कार्य हुए हैं उसके लिए आप लोगों ने धन्यवाद दिया, मैं इस बैठक के माध्यम से प्रबंधन को धन्यवाद दिया कि लगातार आर्थिक नुकसान के बाद भी मजदूर हित का कार्य कहीं भी नहीं रुका और मजदूरों का भी धन्यवाद दिया की विषम परिस्थिति में भी उन्होंने अपना कार्य बड़ी वफादारी के साथ निभाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर के प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने सिवान (बिहार) से भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव के पक्ष में कई गांव का दौरा किया

Sat Oct 10 , 2020
जमशेदपुर के प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने सिवान (बिहार) से भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव के पक्ष में कई गांव का दौरा किया जमशेदपुर /बिहार : जमशेदपुर से आज संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच के महामंत्री प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने बिहार के सिवान विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश […]

You May Like

फ़िल्मी खबर