वैक्सीनेशन भी, सतर्कता भी का संदेश दिया टाटा स्टील हैंडबॉल सेंटर के चीफ कोच हसन इमाम मलिक ने

75

जमशेदपुर। टाटा स्टील हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के चीफ कोच पूर्व सीनेटर हसन इमाम मलिक ने शुक्रवार को वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस मौके पर अपने विचार प्रकट करते हुए हसन इमाम मलिक ने कहा कि वैक्सीनेशन इस समय कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अचूक हथियार है। इसके बावजूद लोगों को सतर्कता रखनी जरुरी है। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में वैक्सीन के प्रति संदेह है। लेकिन संदेह को दूर करते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध के मुताबिक वैक्सीन से लोगों को कोरोना से लड़ने की ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी  बीमारी को परास्त करने के लिए हमें वैक्सीन के साथ साथ मास्क को भी लगाए रखने की जरुरत है। मास्क और लोगों से दूरी बनाए रखने पर हम कोरोना को परास्त करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कोरोना की लड़ाई में डाॅक्टरों और प्रशासन के लोगों की भूमिका की भी जमकर सराहना की है। रांची विश्वविद्यालय के कॉलेज ब्लू रह चुके हसन इमाम मलिक ने कहा कि डॉक्टरों ने लोगों को बचाने में जान की बाजी लगा दी है। ऐसे डॉक्टरों को हमें सैल्यूट करना चाहिए। इंटरनेशनल रेफरी हसन इमाम मलिक वर्तमान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की टेक्निकल कमेटी के भी सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक जनशक्ति पार्टी टूटी, पांच सांसदों ने किया बगावत, पशुुपति कुमार पारस बने लीडर

Mon Jun 14 , 2021
लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा बनाम भतीजा! पशुपति ने बताई तख्तापलट की वजह मैंने पार्टी तोड़ी नहीं है, पार्टी को बचाया है : पशुपति पारस नई दिल्ली :  लोक जनशक्ति पार्टी अब दो हिस्सों में बंट गई है। पार्टी के पांच सांसदो ने बगावत का झंडा बुलंद दिया है। चिराग […]

You May Like

फ़िल्मी खबर