जमशेदपुर: देर रात बिरसानगर हरि मंदिर के पास भाजपा नेता सह वकील प्रकाश यादव की हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दल बल के साथ उनके घर पहुंचे। मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। हत्या किस कारणों से हुई है इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि भाजपाइयों ने शहर में विधि व्यवस्था फेल होने की बात कही है। इस मामले को लेकर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने प्रदर्शन किया और कामकाज ठप कर दिया।
