टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का एक्सल डिवीजन के रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और प्लांट वन में जोरदार स्वागत

4

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का मजदूरों द्वारा जोरदार स्वागत प्लांट के अंदर में हुआ एक्सल डिवीजन के रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और प्लांट वन में अध्यक्ष महामंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों का स्वागत को सुविचार करते हुए महामंत्री श्री आरके सिंह ने कहा किया जो समझौता है बोनस का या फिर स्थायीकरण का या भविष्य को देखकर ही हो पाया है हम सबको बेहतर से बेहतर योगदान देकर बी एस 6 गाड़ी को सफल करना है। भारत का नंबर वन करना है। प्लांट वन का योगदान सबसे अहम रहता है । साथ ही साथ टाटा मोटर्स के मजदूर अन्य जगहों से ज्यादा लगन शील ज्यादा प्रयत्नशील और ज्यादा मेहनती हैं। साथ ही साथ सब लोगों का यूनियन पर जो विश्वास है या निश्चित तौर पर भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए हम लोगों को प्रेरित करता रहेगा। अध्यक्ष महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और पूरा गाड़ी plant-1 से बनती है हम लोगों को गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखना होगा। क्योंकि बी एस 6 में वैसी कंपनियां से हमारी स्पर्धा है जो ऑलरेडी बाजार में पहले से बी एस सिक्स पर काम कर चुकी है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग क्वालिटी के साथ गाड़ी बनाएंगे और भारत की नंबर वन वह कल फैक्ट्री के रूप में टाटा मोटर्स भर कर आएगी मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ जी ने किया।

4 thoughts on “टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री का एक्सल डिवीजन के रियर एक्सल, फ्रंट एक्सल और प्लांट वन में जोरदार स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसा क्रिकेट एकेडमी का 6ठे स्थापना दिवस मनी

Mon Oct 19 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर ज्ञानदीप स्कूल के समीप बिरसा क्रिकेट एकेडमी के 6 ठवें स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. एकेडमी के संस्थापक कोच बिपुल राज सिंह की अध्यक्षता में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएससीए के संयुक्त सचिव राजीव बादान, पूर्व सचिव राजेश […]

You May Like

फ़िल्मी खबर