जमशेदपुर : बिरसानगर ज्ञानदीप स्कूल के समीप बिरसा क्रिकेट एकेडमी के 6 ठवें स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. एकेडमी के संस्थापक कोच बिपुल राज सिंह की अध्यक्षता में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएससीए के संयुक्त सचिव राजीव बादान, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, टाटा मोटर्स टाउन सिक्युरिटी के हेड विशाल सिंह, पूर्व रणजी कोच काजल दास ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर केक काटा. इस मौके पर अतिथियों ने बच्चों को कई टिप्स दिये. कहा कि क्रिकेट अब मनोरंजन का खेल ही नही रहा, बल्कि इसे कैरीयर भी बना सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया. इस मौके पर संतोष कुमार समेत एकेडमी के करीब 35 बच्चें शामिल रहे.
Next Post
रांची से 83-वर्षीय फादर स्टैन स्वामी की गिरफ़्तारी अत्यंत निंदनीय -डॉ अजय
Tue Oct 20 , 2020
जमशेदपुर : 8 अक्टूबर को नैशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने रांची से 83-वर्षीय फादर स्टैन स्वामी को भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किया।यह गिरफ़्तारी अत्यंत निंदनीय है। मैं डॉक्टर अजय कुमार मांग करता हूँ की उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और रांची वापस भेजा जाए। स्टैन स्वामी दशकों से झारखंड के […]
