जमशेदपुर : देश के युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जयंती पर,एनएसयूआई पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्षेत्र { छात्र संगठन} द्वारा सूरदा- “राजीव चौक, (घाटशिला) में स्व0 राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिसमें मे मुख्य रूप से, पूर्वी सिंहभूम जिला ग्रामीण प्रभारी शंकर बेरा ,एनएसयूआई छात्र नेता शुभम सिंह सेंगर एवं वरिष्ठ कांग्रेसी इम्तियाजुल हक एवं मुचीराम उपस्थित थे।
एनएसयूआई पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्षेत्र द्वारा सूरदा “राजीव चौक, (घाटशिला) में स्व0 राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
