जमशेदपुर : इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने सावन संध्या मे खुब मस्ती की।सभी महिलाए हरे हरे परिधान मे सावन के हरियाली को व्यक्त कर रही थी ।तरह तरह के मनमोहक नृत्य ,गान,और खेल से वातावरण बहुत खुशनुमा हो गया।क्लब की पूनम वर्मा को सावन क्विन ,और अर्चना को रनर अप बनाया गया। अध्यक्ष अपनी कमीटी मेम्बर ,पूर्व अध्यक्ष और सभी मेम्बरस के संग मिलकर इस मौके का भरपूर आनंद उठाया।
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने मनाया सावन मिलन
