जमशेदपुर :छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की महिला सदस्यों ने फौजी भाइयों को बांधी राखी| देश की सुरक्षा कर रहे देश के जवान रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी कलाई पर बहनों से राखी नहीं बंधवा पाते हैं। देश की सुरक्षा के लिए जवान दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं। सोनारी आर्मी कैंप में जवानों को बहनो ने माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान बहनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा करवाया। उन्होंने जवानों को कहा कि वे ये न समझें कि वे अपने घर से दूर हैं, वे बहनों से राखी नहीं बंधवा पाएं हैं। वे उनकी बहनें हैं और यही वजह है कि वे उन्हें राखी बांधने के लिए वहां पर एकत्रित हुई है। इस अवसर पर संस्था की संस्थापक शीलू साहू जी , फुलेश्वरी साहू जी , नंदनी साहू जी, नेहा साहू जी, दिव्यानि साहू जी, ललिता साहू जी, पूर्व सैनिक दयाल साहू जी, प्रह्ललाद साहू जी, सूरज साहू जी उपास्थि थे |
सोनारी आर्मी कैंप में मना रक्षाबंधन का त्यौहार
