आदिवासी उराँव समाज समिति का क्षेत्रीय शाखा पदाधिकारियों का चुनाव हुआ

6

कुल मतदाता-237,कुल मतदान-202 पुरुष-105,महिला-97.information gजमशेदपुर: आज रविवार को बिरसानगर स्थित उरांव सामज भवन में आदिवासी उराँव समाज समिति का क्षेत्रीय शाखा पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें तीन पदों के लिए चुनाव गुप्त मतदान से चुनाव करवाया गया जिसमें मुख्य चुनाव प्रर्यवेचक बुधराम टोप्पो के देख रेख में एवं 24 सदस्य चुनाव संचालन समिति के सहयोग से चुनाव सम्पन्न हुआ।
विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों को मत प्रप्त हुआ।
1)अध्यक्ष-बुधराम खालखो-128 और सोनू खालखो को 74 मत प्राप्त हुए।
2)सचिव-गणेश कुजूर निर्विरोध चुने गाऐं।
3)कोषाध्यक्ष-कार्तिक उरांव-115, और महावीर कुजूर को 87 मत प्राप्त किये।

इस प्रकार अध्यक्ष-बुधराम खालखो-(128 मतों से तीसरी बार) सचिव-गणेश कुजूर-(निर्विरोध) और कोषाध्यक्ष-कार्तिक उरांव-115 मतों से जीत हासिल किए।

इस चुनाव को सफल बनाने में राकेश उराँव, सुरा बिरुली,शम्भू मुखी,उपेंद्र बानरा,लक्ष्मी नारायण प्रसाद,निकिता सोय,विंदू पाहन, छिदु कोया,राजू खालको,राज लकड़ा,अनूप टोप्पो,बिरसा तिर्की,कार्तिक उराँव,लेखन कुजूर,राजन कुजूर,महेश कुजूर,गोपाल टोप्पो, संजय कुमार,नादिया कोया,कमला खालखो,गोपाल टोप्पो,बुधराम खालखो,प्रकाश कोया,किशोर लकड़ा, मोहन कुजूर,विक्की मिंज,खुददु उरांव, गीता कोया,उर्मिला कुजूर,अरुणा लकड़ा,कुसुम कोया,नंदिता टोप्पो, सेखर कुजूर,सागर कुजूर,चंदन कोया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम लगाया

Sun Dec 20 , 2020
जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने माइकल जॉन गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, गोलमुरी में एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज सिस्टम का उद्घाटन किया। कुल 800 लीटर पानी के साथ दो ड्रम जमीन के नीचे लगाए गए थे। निस्पंदन के उद्देश्य से ड्रम के 3/4 वें भाग को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर