जमशेदपुर नगर निगम या औद्योगिक नगरी चर्चा जोरों पर

29

पहले मानदंड तय करें तब बने औद्योगिक नगरी : सरयू राय

जमशेदपुर: शहर को नगर निगम बनाने या फिर आद्योगिक नगरी बनाये जाने का मामला इन दिनो फिर चर्चा जोरों पर है ,जमशेदपुर
पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसको लेकर विगत दिनों मीटिंग भी की थी , जिसके बाद मंगलवार को वे मीडिया से मुखातिब हुए । वैसे आपको बता दें कि जमशेदपुर में टाटा लीज का एक बड़ा दायरा है ,और उसके बाहर की अधिकतर जमीन 86 बस्ती के अंतर्गत है , जिसको मालिकाना हक दिए जाने की मांग वर्षों से उठ रही है

, लेकिन इसका समाधान आज तक नही निकला , वैसे पिछली सरकार ने बस्तियों को 30 वर्ष के लीज के आधार पर नियमित करने का पहल किया था , विधायक सरयू राय ने बातचीत के क्रम में कहा कि संविधान के नियमों के तहत जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी बनाया जा सकता है , लेकिन इसे बनाने से पूर्व इसके लिए नियम तय होनी चाहिए कि जनता को इससे क्या क्या लाभ मिलेगा , और इन नियमों को बनाने के लिए एक विशेष कमिटी के गठन किया जाना चाहिए जिससे कि क्षेत्र की जनता को वो सारी सुविधाएं मिले जो आद्योगिक नगरी के तहत जनता को मिलती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बारीडीह में सरयू राय के कार्यालय के एक व्यक्ति की पिटाई, पुलिस तहकीकात जारी

Wed Nov 4 , 2020
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह डिस्पेंसरी के पास जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरजू राय के कार्यालय में कार्यरत अमित कुमार की शाम को सवा पांच बजे के करीब अज्ञात लोगों ने रिवाल्वर की नोंक पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद हेलमेट से मारा और अमित कुमार गंभीर रुप से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर