झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनित किए जाने पर घाटशिला विधानसभा के विधायक राम दास सोरेन को बधाई

5

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनित किए जाने पर घाटशिला विधानसभा के विधायक राम दास सोरेन को बधाई और शुभकामना देने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय यूवा नेता विजय मछूआ और झारखंड मुक्ति मोर्चा ओडिशा प्रदेश के संगठन सचिव दुबराज नाग , जितू सिंह,मिर्जा हांसदा, शिव नारायण कुमार,मसुक मनिश, मनोहर सिंह मन्नू, राहुल ठाकुर, मनोज कुमार, शिवेंदु अधिकारी,विनित जयसवाल, श्रवन सिंह, गणेश भुमिज, शन हांसदा,जेना सिकूं, विकी मिश्रा, सिताराम हेंब्रम, जसवंत गिरी, आदि सारे लोग उपस्थित थे, तथा जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की नितियों पे चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्युब डिवीजन के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी लगाने की मांग

Tue Nov 30 , 2021
जमशेदपुर : बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी के सामने रोड जिसमें एक बर्मामाइंस की तरफ दूसरा गोलमुरी की तरफ और तीसरा निल्डिह की तरफ जाता है ये रोड शहर के काफी व्यस्त सड़को में से एक है। पिछले कुछ दिनों पहले ट्यूब कंपनी गेट सामने ही एक हत्या कि वारदात हुई थी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर