जमशेदपुर : बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी के सामने रोड जिसमें एक बर्मामाइंस की तरफ दूसरा गोलमुरी की तरफ और तीसरा निल्डिह की तरफ जाता है ये रोड शहर के काफी व्यस्त सड़को में से एक है। पिछले कुछ दिनों पहले ट्यूब कंपनी गेट सामने ही एक हत्या कि वारदात हुई थी ।
फिर बीते कल दिनांक कंपनी के सामने छीनतई की घटना हुईं। ये सब अंजाओं को विराम लगाने के लिए ट्यूब्स डिवीजन कंपनी के वरीय पदाधिकारी को मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश सचिव महेश मुखी ने ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकृष्ट कराया और मांग रखा गया है। और कहा कि यथा शीघ्र कैमरा लगाने का काम कंपनी के पदाधिकारी अश्वासन दिया, शीघ्र ही व्यवस्था किया जाएगा ।ज्ञापन कार्य में मुख्य रूप से सम्मिलित बादल मुखी सुनील मुखी सांड मुखी कपिल मुखी पंटूष मुखी इत्यादि लोग थे।
ट्युब डिवीजन के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी लगाने की मांग
