जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत सितंबर एवम अक्टूबर महीना में मोटरसाइकिल की चोरी ,चोरों ने कर ली थी, उलीडीह थाना प्रभारी के काफी मेहनत करने के बाद चोर को पकड़ के में कामयाबी हासिल की ।

चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित 7 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है तथा अप्राथमिक अभियुक्त राजा बनर्जी उम्र 20 बर्ष पे देबू बनर्जी 2. सनी कुमार उम्र 19 वर्ष पे संदीप कुमार 3. दीपू गोराई उम्र 20 वर्ष पे सुचानन्द गोराई, सभी संकोसाई, थाना उलीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
