जमशेदपुर: मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयाश कर रहे जेम्को आजाद बस्ती के प्रताप सिंह को पकड़ा गया। प्रताप सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने उसके जेम्को आजाद बस्ती दुकान से चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया है। उसने मोटर सायकिल का पूरा पार्ट पूर्जा खोलकर अलग कर दिया था।मोटरसाइकिल के खुले पार्ट्स को बरामद कर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार केअनुशार प्रताप सिंह अपराधिक वाला व्यक्ति है, पूर्व में चोरी के कई मामलो में जेल जा चूका है। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहे जेम्को आजाद बस्ती के प्रताप सिंह को पकड़ा गया
