आंध्र भक्त श्री राम मंदिर के अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा के कदमा आवास पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री  बन्ना गुप्ता सहित शहर के कई लोग, बेटी वी शारदा के निधन पर आयोजित श्रधांजलि सभा मे शोक जताया

22

जमशेदपुर:-आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम , बिस्टुपुर के अध्यक्ष सह जुस्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री वी डी गोपाल कृष्णा की बेटी के निधन पर कदमा स्थित आवास पर श्रधांजलि सभा आज 26 जून को आयोजित की गई. जिसमे झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता,टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष श्री संजीव चौधरी,जुस्को सीनियर जीएम श्री दीपक कामत ,जुस्को यूनियन अध्यक्ष श्री रघुनाथ पाण्डेय,जुस्कोजीएम श्री प्रणय सिन्हा, जुस्को डीजीएम श्री राजीव बहादुर,टाटा लौंग प्रोडक्ट यूनियन अध्यक्ष श्री बी के डिंडा पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार झा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमल किशोर अग्रवाल,काँग्रेस कोल्हान प्रवक्ता श्री जम्मी भास्कर ,टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिंह,टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव श्री सतीश कुमार सिंह,बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह,बिस्टुपुर राम मंदिर के महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, भाजमो अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, एडीएल सोसाइटी के महासचिव श्री मज्जी रवि,बाल गणपति अध्यक्ष एम कनका राव, आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी वी टी राव,अंजी राव, गौरी शंकर,कमलेश पाण्डेय, ए आर कैलाश, वाई श्रीनिवास,सूर्या राव,रामु राव,एम चंद्रशेखर राव,एम नागेश,नागेश राव, सहित कई लोगो ने सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक आवास पर आकर वी शारदा को पुष्पांजलि देकर उनके परिवार के प्रति शोक जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आर्चरी विश्वकप में महिला तीरंदाजों ने जीतागोल्ड, आर्चरी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जताया हर्ष

Sun Jun 27 , 2021
जमशेदपुर :झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की अगुवाई वाली भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप स्टेज 3 में फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। विश्वकप की यह फाइनल टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालिफायर के रूप में भी बेहद महत्वपूर्ण और निर्णायक मैच थी। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर