अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को एक मांग पत्र भेजा

8

जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री माननीय रामचंद्र सहिस के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को एक मांग पत्र भेजा।

क्या है मामला –
संयुक्त परीक्षा परिसद ने इस वर्ष 2020 में बीएड में नामांकन के लिए इंट्रेंस परीक्षा करवाने का आदेश जारी हुआ उसके बाद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री और HRD के संयुक्त मिलीभगत से इंट्रेंस परीक्षा न कराकर मेरिट लिस्ट पर नामांकन सूची
निकालने की व्यवस्था कि जा
रही है जो गलत है। यह उन छात्रों के साथ अन्याय है जो ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के बाद बीएड में नामांकन लेने लिए फॉर्म भरेंगे तो उनका मेरिट पॉइंट पीजी के छात्रों के मुकाबले कम होगा इससे तो सारे कांस्टीट्यूइंट कॉलेज में पीजी के छात्रों का कब्जा होगा और ग्रेजुएशन के छात्रों को मजबूरन सीट न होने के कारण एफिलेटेड कॉलेज में जाना पड़ेगा । यह तो छात्रों के साथ अन्याय है। सभी छात्रों की प्राथमिकता कांस्टीट्यूइंट कॉलेज में नामांकन लेना होता है। परंतु इस प्रक्रिया से ग्रेजुएशन के छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है जो कि गलत है ओर काउन्सलिंग के पूरे झारखंड के 6 यूनिवर्सिटी के छात्रों को श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय बुलाया जा रहा है । सुदुर्ग क्षेत्रो के छात्रों को इतनी दूर बुलाया जा रहा है ये सारी प्रक्रिया गलत है और आजसू छात्र संघ इसका विरोध करती है।

क्या है आजसू छात्र संघ की मांग – कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने बताया कि राज्य सरकार शीघ्र ही एक निर्णय ले ताकि ग्रेजुएशन बालो छात्रों के साथ अन्याय न हो और उनको भी कांस्टीट्यूइंट कॉलेज में नामांकन लेने का रास्ता निकाले क्योकि दूसरे राज्यो में भी बीएड का नामांकन मेरिट के आधार पर होता है परंतु ग्रेजुएशन ओर पीजी दोनों की अलग अलग मेरिट लिस्ट निकाला जाता है ताकि ग्रेजुएट ओर पोस्ट ग्रेजुएट दोनों छात्रों के आवेदकों के साथ अन्याय न हो । इसी स्तर पर झारखंड सरकार और HRD के संयुक्त प्रयाश से छात्रों के नामांकन का रास्ता प्रसस्त करे और HRD के सहयोग से हर यूनिवर्सिटी में कॉउंसलिंग की व्यवस्था हो ताकि सुदुर्ग गांव देहात के छात्रों उतनी दूर श्याम प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ना जाना पड़े। अगर ऐसा नही होता है और छात्रों के भविष्य को बचाने का कोई रास्ता नही निकाला जाता है तो आजसू छात्र संघ जोरदार आंदोलन करेगा और कॉउंसलिंग का विरोध करेगा और कॉउंसलिंग प्रक्रिया भी नही होने दिया जाएगा।

इस ज्ञापन देने के क्रम में – प्रदेश सचिव दीपक पांडेय , कोल्हान संयुक्त सचिव – साहेब बागति ,संगीत पांडेय ,सूरज सिंह वर्कर्स कॉलेज प्रभारी राजेश महतो ,सोशल मीडिया प्रभारी रितेश महतो, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरना धर्म कोड की घोषणा 31 जनवरी तक केंद्र सरकार की ओर से नहीं होगी तो आदिवासी सेंगेल अभियान कोई ओर से राष्ट्रव्यापी रेल चक्का जाम शुरू होगा

Wed Dec 9 , 2020
जमशेदपुर : सरना धर्म कोड की घोषणा अगर 31 जनवरी तक केंद्र सरकार की ओर से नहीं की जाती है तो आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से अगले 31 जनवरी को राष्ट्रव्यापी रेल चक्का जाम किया जाएगा। इसकी घोषणा सालखन मुर्मू ने कदमा आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता के माध्यम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर