सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उसके भाई व मां को हमलावरों ने गोली मार दी। जिसमें निशा दहिया और उसके भाई की मौत हो गई। वहीं, गंभीर हालत में मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नाम समान होने के कारण नेशनल लेवल की रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर अपनी कुशलक्षेम बताई। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
हमलावरों ने इस सनसनीखेज घटना को सोनीपत के हलालपुर गांव में अंजाम दिया। हमलावरों पहलवान सुशील कुमार एकेडमी के पास तीनों को गोली मारी। निशा दहिया, उसके भाई सूरज और मां धनपति पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हमले को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। निशा और उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।