अगले महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले ये लिस्ट चेक कर लीजिए!

4

नई दिल्ली: देश में कोरोना से हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में बैंकों के एसोसिएशन ने बैंकों से कहा है कि वह वर्किंग आवर घटाएं। कई राज्यों में बैंकों के वर्किंग आवर घटा भी दिए गए हैं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हुए बहुत से बैंक 50 फीसदी तक स्टाफ के साथ ही काम कर रहे हैं। वहीं ऐसी स्थिति में बैंक जाना है तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आखिर बैंक कब खुले हैं और कब बंद हैं। मई के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, इनमें से कुछ दिन ऐसी भी होंगे जब पूरे देश के बैंक बंद नहीं होंगे, बल्कि कुछ राज्यों में ही वह बंद रहेंगे।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक, ये रही पूरी लिस्ट
1 मई- अगले महीने के पहले ही दिन लेबर डे के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
2 मई- रविवार का अवकाश।
7 मई- जमात उल विदा के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक 7 मई को बंद रहेंगे।
8 मई- दूसरा शनिवार।
9 मई- रविवार का अवकाश।
13 मई- रमजान ईद के मौके पर 13 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
14 मई- भगवान श्री परशुराम की 14 मई को जयंती है, जिस मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
16 मई- रविवार का अवकाश।
22 मई- दूसरा शनिवार

26 मई- अगले महीने की 26 तारीख को बुद्ध पूर्णिमा है, जिसकी वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
30 मई- रविवार का अवकाश।
23 मई- रविवार का अवकाश। (साभार नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नही रहे ललित खालको, बिरसानगर में हुई शोक सभा

Mon Apr 26 , 2021
जमशेदपुर :बिरसानगर, बिरसा सेवादल पंचायत समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष ललित खालको  का आज सोमवार 26 अप्रैल को देहांत हो गया । उनकी तबीयत खराब चल रही थी किडनी और लेंस में दिक्कत था। इनकी मौत की खबर सुन कर बिरसानगर में शोक की लहर बह गई ।लोगो को भरोसा ही […]

You May Like

फ़िल्मी खबर