भतीजे की पत्नी को CBI नोटिस पर बोलीं ममता बनर्जी, ‘बंदूकों से लड़ने वाले चूहों से नहीं डरा करते’

4

कोलकाता :  शनिवार को टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने नोटिस जारी किया है। नोटिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगी।
उन्होंने कहा, ‘बंदूकों से लड़ने वाले चूहों से नहीं डरा करते। हम धमकियों से नहीं डरने वाले। बंगाल की आलोचना करने वाले नहीं जानते बंगाल क्या है। हमारी रीढ़ तोड़ना आसान नहीं।’  इससे पहले CBI के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।’ अभिषेक बनर्जी से जुड़े आरोपों पर एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘ट्रक के ट्रक रोज कोयला निकाला जाता था, जो बाहर भी जाता था। ये तो सिर्फ कोयला तस्करी की बात है, मेरे पास तो गाय की तस्करी के पैसे का कैसे लेनदेन हुआ है इसके भी सबूत हैं। आने वाले समय में वो भी पता लगेगा कि किस तरह मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) के परिवार के लोग गाय की तस्करी से पैसे कमाते थे।’
नोटिस की टाइमिंग को लेकर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘सीबीआई की जांच का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। सीबाआई को जब तथ्य मिलेंगे तब वो समन देंगे। अभिषेक के ससुराल के लोग इसमें (कोयला तस्करी) शामिल हैं। कई आईएएस, आईपीएस भी इसमें शामिल हैं। मेरे पास सारे कागजात हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दीपक सहाय को सम्मानित किया गया

Mon Feb 22 , 2021
जमशेदपुर : राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन एवं सृष्टि महिला विकास सहयोग के द्वारा मानगो  नगर निगम दीपक सहाय को आज सोमवार को संगठन के तरफ से सम्मान किया गया। दीपक सहाय ने लॉकडाउन में बहुत ही अच्छी तरह से कार्य किया। यही कारण है कि उन् हम […]

You May Like

फ़िल्मी खबर