योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों का फ्री वैक्सीनेशन

6
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया
  • योगी सरकार ने एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाएगी
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की ऑनलाइन बैठक में हुआ फैसला

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को Covid-19 का टीका फ्री लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय किया गया।

योगी मंत्रिमंडल ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और बड़े स्तर के टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी।

फ्री वैक्सीन लगाएगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराने का फैसला किया है। राज्य सरकार टीकाकरण कार्यक्रम को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाएगी।

Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन:
1. इसके लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे एंटर कर Verify बटन पर क्लिक कर दें।

2. इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद आपको Registration of Vaccination पर ले जाया जाएगा। यहां आपको अपना फोटो आईडी टाइप, फोटो आईडी प्रूफ नंबर, नाम, जन्म तिथि, जेंडर और अन्य डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें। आपको SMS के जरिए सभी जरूरी डिटेल्स भेज दी जाएंगी। सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। यहां आपको Beneficiary Reference ID दी जाएगी इसे सेव कर रख लें।

3. आप इसी अकाउंट को 3 लोगों को अपने साथ लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अकाउंट डिटेल्स पेज के नीचे दाईं तरफ Add More बटन पर क्लिक करना होगा। जिस तरह आपने अपनी डिटेल्स भरी थीं उसी तरह आपको इनकी भी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।

4. अपना नजदीकी सेंटर ढूढंने के लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाकर नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा। यहां आपको मैप और डायलॉग बॉक्स दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा Enter place/address/eLoc’. यहां पर आप अपनी लोकेशन डिटेल्स एंटर कर दें और Go बटन पर टैप कर दें।

5. अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने के लिए आपको अकाउंट डिटेल पेज पर जाना होगा। इसके बाद कैलेंडर आइकन पर जाना होगा जो हर यूजर के सामने दिया गया होगा। यह फिर आप स्केड्यूल अपॉइंटमेंट बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको वैक्सीनेशन पेज पर बुक अपॉइंटमेंट पर पहुंचा दिया जाएगा। इस पेज पर आप अपने मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं।

6. जब आप सेंटर का चुनाव कर लें तो आपको स्लॉट दिखाई देंगे। इनमें से आपको अपने मुताबिक स्लॉट चुनना होगा। इसके बाद Book बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Appointment Confirmation पेज ओपन होगा। सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर Confirm बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद निर्धारित समय पर जाकर आप वैक्सीन ले लें।

7. Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको cowin.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा आप Aarogya Setu ऐप पर भी जा सकते हैं। Aarogya Setu ऐप से पर जाकर आपको Cowin टैब पर जाना होगा। इसके बाद Vaccination Certificate विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद Beneficiary Reference ID डालनी होगी और Get Certificate बटन पर क्लिक करना होगा। इस सर्टिफिकेट में नाम, जन्म तिथि, बेनिफिशियरी रेफरेंस आईडी, फोटो पहचान पत्र, टीका नाम, अस्पताल का नाम, तिथि और अन्य विवरण मौजूद होंगे।

8. CoWin वेबसाइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate पर जाना होगा। इसके बाद Beneficiary Reference ID डालनाी होगी। फिर सर्च बटन पर टैप कर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें। (साभार नभाटा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डांस डांस जूनियर सीजन 2 में दो भाइयों ने टॉप टेन में बनाई जगह

Wed Apr 21 , 2021
दोनों भाइयों के डांस के कायल हुए सिनेस्टार मिथुन चक्रवर्ती जमशेदपुर : स्टार जलसा पर आयोजित होने वाले डांस डांस जूनियर सीजन 2 में जिले के गदरा निवासी दो भाइयों रोहित पात्रो एवं रोशन पात्रो ने अपने परफॉर्मेंस से टॉप 10 में जगह बनाई है। दोनों भाइयों का डांस देख […]

You May Like

फ़िल्मी खबर