शहर में 13 स्थानों पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन की सुविधा

6

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का वैक्सीन पर्याप्त है। इसके लिए सरकारी व निजी सेंटर बनाए गए हैं। सरकारी केंद्रों पर मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है और निजी सेंटरों पर 250 रुपए देकर वैक्सीन लिया  जा सकता हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का वैक्सीन पर्याप्त है। टीका लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले के इन केंद्रों पर जाकर आप टीका ले सकते हैं। सरकारी सेंटरों पर वैक्सीन लेने का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे कर निर्धारित किया गया है।

इन केंद्रों पर फ्री वैक्सीन

– कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

– धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन

– सोनारी सेवा सदन

– बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

– गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन

– टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

– बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन

– भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन

– मानगो गांधी स्कूल के सामने

– डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन

– एमजीएम अस्पताल, साकची

– एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक

– सदर अस्पताल, परसुडीह

– एमजीएम अस्पताल, साकची

यहां 250 रुपये देकर ले सकते हैं टीका

– टीएमएच, बिष्टुपुर

– टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए क्या करें

Thu Apr 15 , 2021
जमशेदपुर : कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी बू्स्ट करने की जरुरत है। ये न सिर्फ शरीर में होने वाले दर्द और थकान को दूर करती, बल्कि सांस संबंधी परेशानियों को दूर करने में भी काफी कारगर भूमिका निभाती है। इसके एक नहीं कई फायदे हैं। ये एंटीसेप्टिक भी है। आयुष […]

You May Like

फ़िल्मी खबर