कोरोना महामारी के समय सोशल डिस्टंसिंग खिल्ली  उड़ायी श्रमिक संगठनों ने

26

प्रशासन मामले को गंभीरता से लिया, राकेश्वर पांडे,रघुनाथ पांडे, आर रवि प्रसाद पर हो़गा केस

जमशेदपुर : कोरोना महामारी के बचाव में केंद्र सरकार ,राज्य सरकार एवम प्रशासन ने भीड़ भाड़ जगह में जाने से परहेज करें, कही भीड़ भाड़ में नही जाए इस पर रोक के बावजूद संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने भीड़ रैली निकाल कर भीड़ जुटाए राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांड्य , आर. रवि प्रसाद के साथ समेत दर्जनाें लोगों पर केस दर्ज हाेगा। उपायुक्त कार्यालय में भीड़ जुटाने काे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जूस्काे वर्कर्स यूनियन के रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत सीटू, एआईटीयूसी के नेताओ के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशासन की ओर से इस रैली से संबंधित फाैटाे व वीडियाे जुटाए जा रहे हैं। जिसके आधार पर इनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। मालूम हाे कि कोयला खदान नीलामी काे राेकने समेत कुल 12 मांगाें काे लेकर ट्रेड यूनियन ने रैली निकाली थी। इस विराेध प्रदर्शन में साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी। इस भीड़ की अगुवाई राकेश्वर पांडे ही कर रहे थे। ऐसे में उनका नाम जिला प्रशासन की लिस्ट में सबसे आगे बताया जाए रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुशांत राजपूत सुसाइड मामले में एक और मुकदमा दर्ज करने की मांग, सलमान खान समेत 8 लोगों को बनाया गया आरोपी

Sat Jul 4 , 2020
पटना.  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में बिहार के पटना व मुजफ्फरपुर में सलमान खान व करण जौहर सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों के खिलाफ मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। इसके बाद मंगलवार को हाजीपुर के सीजेएम कोर्ट में भी एक और मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें […]

You May Like

फ़िल्मी खबर