काल की काली माँ और उसका आदर्श गाँव”नामक पुस्तक का विमोचन जामताड़ा के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने किया

15

जामताड़ा/ जमशेदपुर: जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिंहा द्वारा “काल कवि धनेश्वर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण एसपी कार्यालय के सभागार मे किया गया।
पुलिस अधीक्षक पुस्तक से काफी प्रभावित हुए और लेखक को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुस्तक के शिर्षक से लगता है कि लेखक का अपना गाँव आदर्श गाँव जरूर होगा।पुलिस अधीक्षक ने लेखक के गाँव में पुस्तकालय उद्घाटन मे गाँव आने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जामताड़ा साहित्यकार परिषद के सचिव गाजी रहमतुल्लाह अन्सारी, वरिष्ठ पत्रकार रघुवँश सहाय सहित कई गण्यमान्य साहित्यप्रेमी और कुछ पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।समाज सेवी श्री शिवलाल राय भी उपस्थित थे।

15 thoughts on “काल की काली माँ और उसका आदर्श गाँव”नामक पुस्तक का विमोचन जामताड़ा के एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवल किशोर पासवान को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने पलामू प्रमंडल का प्रभारी बनाया-

Fri Dec 11 , 2020
जमशेदपुर :भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का पलामू प्रमंडल के प्रभारी नवल किशोर पासवान को बनाया गया,प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा केअमर बावरी और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के दीपक प्रकाश का आभार प्रकट करते हुए नवल किशोर पासवान ने उनको धन्यवाद दिया और कहा कि जो दायित्व मुझे दिया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर