


जमशेदपुर : गोलमुरी में अल्पशंख्याक मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी के अध्यक्षता में जेएमएम पार्टी के नव मनोनीत नगर उपाध्यक्ष रेहान अली का जोरदार अभिनंदन किया गया ।पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने फूल माला पहनाकर बधाईया दी , समर्थकों के बीच लड्डू वितरन किया गया, और सभी ने रेहान अली को सुभकामनाए दी ।मौके पर अल्पशंख्याक मोर्चा के बंटी सिंह गिल,शहनवाज खान, गौसिद्दीन, इमरान, लड्डू भाई, फयाज खान ,नबाब भाई, मिर्जा गालिब, खुर्शीद, रहमान उपस्थित थे ।