जमशेदपुर : माली मालाकार कल्याण समिति की एक बैठक राहरगोरा में हुई । विगत दिनों समिति के अध्यक्ष श्री राम जी प्रसाद सिन्हा का देहांत हो गया था।अध्यक्ष का पर रिक्त होने के कारण कमिटी ने सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री प्रेमलाल भगत को मनोनीत किया ताकि बाकी का कार्यकाल सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।इस बैठक में मुख्य रूप से संस्था के महासचिव संजय मालाकार,उपाध्यक्ष संतोष सैनी,रविन्द्र भगत विनय भगत,सचिव मुकेश कुमार मंटू,सुबोध प्रभाकर,मिथलेश भगत,अजित कुमार,राजेश भगत,जमुनाप्रभाकर,त्रिलोकीनाथ भगत,मनोज सैनिक,सुरेश सैनी,विवेक भगत,रवि कुमार,भूषण भगत ,मनोज भगत,राजन भगत आदि लोग मौजूद थे।अंत में धन्यवाद् ज्ञापन धर्मेंद्र प्रसाद ने किया।
माली मालाकार कल्याण समिति की एक बैठक राहरगोरा में हुई
