जमशेदपुर : कुडमी विकास समिति के एक महत्वपूर्ण बैठक बिरसानगर जो नंबर 3 में संपन्न हुई।इस अवसर पर कुड़मी विकास समिति बिरसानगर-टेल्को कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ,उपस्थित समिति के सक्रिय सदस्यों ने पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया, नंदलाल महतो को कमेटी के चेयरमैन चुना गया, इस अवसर पर चुने गए नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है,बिनय महतो अध्यक्ष,सुदर्शन महतो सचिव,दीपक महतो उपाध्यक्ष, मुनश्वरे महतो सह-सचिव, लालदेव महतो कोषाध्यक्ष चुने गए,इसके अलावा गणेश महतो युवा अध्यक्ष,दीपक महतो सचिव, संध्या रानी महतो महिला अध्यक्ष, इसके अलावा ऑडिट कमिटी के मेंबर के रूप में भोजोहोरी महतो,नीलकंठ महतो,धीरेन महतो, चुना गया, सलाहकार समिति में बलराम महतो, प्रेमनाथ महतो, नंदलाल महतो नंदू, सुरेंन महतो,निधिराम महतो को बनाया गया, इसके अलावा कमेटी में 21 कार्यकारिणी सदस्य होंगे।
Next Post
बाबुडीह शिवमंदिर में मनसा पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए कुणाल षाड़ंगी, किया प्रसाद वितरण
Tue Aug 17 , 2021