अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा को-ऑपरेटिव कालेज में विद्यार्थी को हो रही विभिन्न समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने हेतु को- आपरेटिंव कॉलेज के प्राचार्य महोदय डॉ अमर सिंह के तत्वावधान से कोल्हान के कुलपति महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें की युजी (2022-26 )एवं पीजी (2022-24) के एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू की जाए ताकि जो भी विद्यार्थियों ने किसी कारण वश अपना नामांकन नहीं करवा पाए थे वे अपना नामांकन करवा सके और भी विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया और 72 घंटे के भीतर सभी समस्याओं का समाधान करने को कहा गया अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन को बाध्य होगीं, मुख्य रूप से उपस्थित विभाग सह संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा विद्यार्थी परिषद् हमेशा छात्र हितों में कार्य रहीं और हम विद्यार्थियों के हर समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे,
अभिषेक कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष, कार्तिक झा महानगर कोष प्रमुख, सौरभ पाठक, दीपक राय,यश अग्रहरी बागबेङा नगर मंत्री एवं छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित थीं। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बंद रहेंगें

Fri Nov 11 , 2022
जमशेदपुर : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी जोजोबेरा फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था के 11केवी मोहरदा फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि का सप्ताहिक मरम्मती) करने के कारण इन सभी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर