परफॉर्मेंस फैक्टर ऑफ बास्केटबॉल विषय पर आनलाइन कार्यशाला

2

जमशेदपुर । झारखंड स्टेट बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में रविवार को चतुर्थ ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें विषय था परफॉर्मेंस फैक्टर ऑफ बास्केटबॉल। इस क्लास में मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर उमाकांत सिंह मुख्य वक्ता थे । इस मौके पर झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों के बास्केटबॉल प्रशिक्षक,रेफरी और खिलाड़ियों ने भी जुड़ कर ऑनलाइन जानकारी हासिल की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह और जेपी सिंह के साथ-साथ सचिव गुरदीप सिंह का योगदान अहम रहा।

कार्यशाला में हिस्सा लेते प्रतिभागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एबीएम कॉलेज में छात्रो के बीच जागरूकता ऑनलाइन से

Wed Sep 16 , 2020
जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब  ऑफ जमशेदपुर ने पहल कर एबीएम कॉलेज में इमोशनल  पर श्रीमती चांदनी श्रीनिवासन द्वारा जागरूकता का आयोजन ऑनलाइन किया। एबीएम कॉलेज की प्रचार्या डॉ. मुदिता चन्द्रा  ने जागरूकता सत्र की सराहना की । सह संयोजक निशा कोंगारी का  महत्त्वपूर्ण समर्थन रहा । इनर व्हील की अध्यक्ष नविता प्रसाद, आईपीपी डॉ. मंजू रानी सिंह, आईएसओ रंजीता सिन्हा, कोषाध्यक्ष अर्चना शेखर, पीडीसी अरुणा तनेजा, सीजीआर श्वेता चंद, पीपी पुष्पिंदर सिंह, पीपी नलिनी राममूर्ति, पीपी पसम अडेसेरा, सारिका सिंह, डॉली सिंह, चंचला सिंह, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर