जमशेदपुर : टेल्को लुपिटा चर्च के दुवारा आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।जिसमें कुल 74 लोगो ने रक्त दान दे कर इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया,वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 74 यूनिट तक पहुँचना बहुत बड़ी उपलब्धि है इस कोरोना महामारी के समय मे ।
इस अवसर पर विमल,जैसों, नेल्सन,लीना,आश्विन,प्रीतम,हेनरी,नैंसी,सोनी एवम ईशा इत्यादि ।