केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए नई कीमत

3

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) में कमी का फैसला किया है। पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 8 रुपये की कमी आएगी। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से नीचे आ गई है। दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये होगी। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर बुधवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते 4 नवंबर से दोनों ईंधनों पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती की थी। इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घटा था। इसी तरह डीजल की कीमत भी 11.75 रुपये घटी थी। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश वैट में कटौती करके ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।

अब भी नोएडा में सस्ता है पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में केंद्र की ओर से कटौती किए जाने के बाद दूसरे कई राज्यों ने भी वैट में कमी की थी। इससे दिल्ली के मुकाबले नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा था। दिल्ली सरकार के पेट्रोल पर वैट घटाने के बावजूद नोएडा में पेट्रोल की कीमत दिल्ली से सस्ती है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नै 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.56 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.92 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

3 thoughts on “केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए नई कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोहरे के चलते यूपी से होकर बंगाल-ब‍िहार जाने वाली 23 जोड़ी ट्रेन कैंसिल

Wed Dec 1 , 2021
गोरखपुर : पूर्व मध्‍य रेलवे ने कोहरे के कारण 23 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर द‍िया है। ऐसे में एक दिसंबर से एक मार्च 2022 तक ट्रेनों का संचालन प्रभाव‍ित रहेगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ (CPRO) राजेश कुमार ने बताया है कि आने वाली ठंड में कोहरे को देखते […]

You May Like

फ़िल्मी खबर