जमशेदपुर :श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति- खडंगाझार जमशेदपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया । VVDA औऱ blood bank के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि – श्री मानस मिश्रा सीनियर जीएम टाटा मोटर्स उपस्थित थे।इस शिविर में कुल 93 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया। श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति के तरफ से अध्यक्ष कैलाशी श्री अभय नाथ मिश्रा, महासचिव श्री अनुपम तिवारी , कोषाध्यक्ष श्री रबिन्द्र मिश्र जी मुख्य सेवादार श्री मनोज कुमार जी, श्री सबोध पांडेय जी, श्री पंकज पांडेय जी, श्रीमति नीतू आटे जी, श्री मुन्ना तिवारी जी, श्री प्रेम पांडेय जी, श्री शशिभूषण प्रसाद जी, श्री सुभाष चंद्र दुबे जी, श्री सुजीत पाठक जी, श्री सुराजकांत तिवारी जी, श्री j गोपाल कृष्णन जी उपस्थित थे।