श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति- खडंगाझार जमशेदपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया

213

जमशेदपुर :श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति- खडंगाझार जमशेदपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया । VVDA औऱ blood bank के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
जिसमे मुख्य अतिथि – श्री मानस मिश्रा सीनियर जीएम टाटा मोटर्स उपस्थित थे।इस शिविर में कुल 93 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया। श्री श्री 1008 बाबा बर्फानी सेवा समिति के तरफ से अध्यक्ष कैलाशी श्री अभय नाथ मिश्रा, महासचिव श्री अनुपम तिवारी , कोषाध्यक्ष श्री रबिन्द्र मिश्र जी मुख्य सेवादार श्री मनोज कुमार जी, श्री सबोध पांडेय जी, श्री पंकज पांडेय जी, श्रीमति नीतू आटे जी, श्री मुन्ना तिवारी जी, श्री प्रेम पांडेय जी, श्री शशिभूषण प्रसाद जी, श्री सुभाष चंद्र दुबे जी, श्री सुजीत पाठक जी, श्री सुराजकांत तिवारी जी, श्री j गोपाल कृष्णन जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करम पर्व को नियत अवधि में पूरे विधि विधान के साथ 17 सितंबर 2021 भादर एकादशी के दिन करना साथही कोविड-19 का अनुपालन करते हुए इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने और कुछ संख्या में सिर्फ करम पूजा पाशा करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया

Mon Aug 23 , 2021
जमशेदपुर :आदिबासि कुड़मि समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी का एक बैठक जोन नंबर 1 में नगर अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो टिडुआर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति करम पर्व को नियत अवधि में पूरे विधि विधान के साथ 17 सितंबर 2021 भादर एकादशी के दिन करना […]

You May Like

फ़िल्मी खबर