जमशेदपुर :आज सोमवार को कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिमंडल ने गोविंदपुर स्तिथ स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड में सौपा ज्ञापन ।
सी.एस.आर के तहत गोविंदपुर में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड के द्वारा मुलभुत सुविधा उपलब्ध के संबंध में आज स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी के आस पास लाइट की व्यस्था की जाय। सड़क के किनारे नालियों की समयनुसार साफ सफाई की ब्यवस्था की जाय, आस पास के इलाके में साफ सफाई समय समय पर कराया जाए ।यह सब माँगो के साथ कंपनी एच आर दीपक कुमार को एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय,राजू कुमार,अभिषेक कुमार, अमन कुमार, दीपू कुमार,,सुरेस कुमार,हिमांशू कुमार,रितिक झा,ओमप्रकाश कुमार,विवेक कुमार,सुमित कुमार,आदि उपस्थित थे।
