खेल दिवस पर कोल्हान प्रमंडल के राष्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडोत्तोलन किया गया

6

जमशेदपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के मौके पर ग्रुप केंद्र ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जादूगोड़ा के नवनिर्मित कैम्प में आज रविवार को कोल्हान प्रमंडल के उच्चतम राष्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडोत्तोलन के मुख्य अतिथि सह पुलिस उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल के द्वारा किया गया।
उच्चत्तम राष्ट्रीय ध्वज की कुल लंबाई 35.5 मीटर हैं, वहीं इसके अलावा खेल दिवस के मौके पर उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल के द्वारा खेलाडियों को शॉल ओढ़ाकर और मेमोंट देकर सम्मानित भी किया गया। उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल ने कहा की आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के जन्म दिवस के मौके पर आज कोल्हान प्रमंडल में उच्चतम रास्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडोउत्तोलन किया गया, जिसका लंबाई कुल 35 .5 मीटर हैं वहीं खेलाडियों को आज सम्मानित भी किया गया, हमारे देश खेलाड़ी काफी अच्छे प्रदशन कर रहें हैं और देश के नाम भी रोशन कर रहें । इस मौके पर आशीष कुमार , एन. सी. देव, आनंद लुईस मिंज, जे .पी .सिंह, बी मरांडी, हसन इमाम मालिक , एल नागेश्वर राव, के एन हलधर , उप कमांडेंट ग्रुप केंद्र एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

34वां शाखा सम्मेलन राहरगोरा के जयकांत सिंह हॉल में किया गया

Sun Aug 29 , 2021
जमशेदपुर :सीपीआई का साखा सम्मेलन आज रविवार को बारिगोडा में झंडोतोलन एस. एन ठाकुर ने किआ, शोक प्रस्ताव राम अयोध्या राम, ने पढ़ा, आर. एस राय ने उद्घाटन भाषण किए, इसके बाद 15 कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव हुआ, जिसमे साखा सचिव श्रवण कुमार, सहायक सचिव राम सिंह, चुने गए, जिला […]

You May Like

फ़िल्मी खबर