करीम सिटी कॉलेज में नेत्र जांच शिविर लगाया गया

7

जमशेदपुर: आज शनिवार को करीम सिटी कॉलेज एवं ए.एस.जी. नेत्र  चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज में शिक्षकों, फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ़ एवं छात्र- छात्राओं के लिए एक दिन का निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं विस्तृत नेत्र जाँच शिविर रखा गया। जो कि सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर का उद्घाटन करीम सिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, डॉ. आले अली एवं ए.एस.जी. नेत्र  चिकित्सालय से आए नेत्र विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ देबास्मिता प्रामाणिक,  डॉ आनंद कुमार मिश्रा, डॉ नजमूल हसन द्वारा किया । शिविर में कुल 200 लोगों के नेत्रों  की जाँच की गई एवं चिकित्सकों द्वारा परामर्श  दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मन की बात की 82वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ (24.10.2021)

Sun Oct 24 , 2021
मेरे प्यारे देशवासियो, आप सभी को नमस्कार। कोटि-कोटि नमस्कार। और मैं कोटि-कोटि नमस्कार इसलिए भी कह रहा हूँ कि 100 करोड़ vaccine dose के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर