शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,लक्ष्मी नगर में एक साल के लिए कमेटी का गठन

12

जमशेदपुर: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,लक्ष्मी नगर ,जमशेदपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का बैठक आयोजन किया गया। जिसमें एक साल के लिए कमिटी का गठन किया गया ,सर्व सम्मति से अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष को चुना गया एवम कमिटी का विस्तार किया गया ।
1) अध्यक्ष : अरुण कुमार ( लैब टेक्निशन)
2) सचिव : दल गोविंद बेरा ( फर्मासिस्ट)
3) कोषाध्यक्ष: नागेश्वर मुर्मू( लैब टेक्निशन)
4) सलाहकार समिति : ( अमित कुमार झा, बिमल दास , कृष्णा महतो, राखी ईक्का ,बिमला कुमारी)
5) उपाध्यक्ष : ( जयंती कुमारी , शकुंतला सिंह)
6) सहायक सचिव ( सुबोध महतो, घनश्याम महतो)
7) सह कोशाध्यक्ष ( चिनमोई रानी कुइला)
8) संजोयक ( पप्पू मंडल , प्रदीप महतो)
9) मीडया प्रभारी ( राजेश साहू)
10) कार्यकारिणी सदयस्य ( इंदु कुमारी ,किरण कुमारी ,हेमलता कुमारी, सुस्मिता दरोगा ,सरिता जुलित ईक्का)
सभी निर्वाचित सदस्यो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
अंत मे अमित झा और बिमल दास सभी कर्मचारियों को एकजुटता बनाये रखने की अपील एवम सदस्यता अभियान चलाने के लिए कहा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा महतो, सपन महतो, राजेश महतो , हेमलता मुंडा, समिता महतो ,अनामिका बाखला ,आशा टेटे, सोमवारी किउई ,लक्ष्मी शर्मा ,नामु रानी पाल ,प्रभाष सरदार सभी उपसिथत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लिटिल हार्वर्ड स्कूल, आजाद नगर में वैक्सीनेशन का हुआ आयोजन

Sun Sep 26 , 2021
जमशेदपुर : लिटिल हार्वर्ड स्कूल, आजाद नगर में आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तरफ से वैक्सीनेशन वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया । जिसमें आजाद नगर और आसपास के इलाके के लोगों के लिए 18 साल और 45 साल से ऊपर वालों के लिए कोरोना का वैक्सीन कोविशिल्ड का पहला और […]

You May Like

फ़िल्मी खबर