गोविंदपुर में व्यापक सफाई अभियान शुरू

60

आगे नियमित सफाई पर होगा आंदोलन – सुनीता साह

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा से पहले जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में आज शुक्रवार से गोविंदपुर में ब्यापक रुप से साफ- सफाई अभियान की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हुई। इसके साथ ही सामुदायिक विकास मैदान के साथ गोविन्दपुर के विभिन विभिन क्षेत्रो से आज से शुरू हो गई। सफाई जनता के चिन्हित गंदगी के स्थानों को दिखाने के बाद सफाई कर्मी गंदगी को साफ कर ट्रैक्टर के जरिये बाहर कचरे का निष्पादन कर रहे हैं। इस दौरान पूरे गोविंदपुर में जहां-जहां भी गंदगी, कुड़ा करकट होने पर जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से सफाई की जा रही है। इस सफाई अभियान में स्थानीय कंपनीयां टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टाटा पॉवर एवं सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प सहयोग कर रही है। इस मौके पर पार्षद सुनीता साह ने कही की गोविन्दपुर मैं नियमित सफाई को लेकर कम्पनियां बात नही सुनेगी तो कंपनियों का गेट जाम होगा। अन्ना चौक से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ ही
पार्षद सुनीता साह, मुखिया शिवलाल लोहरा, पूर्व प्रभारी मुखिया कांता देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा, मुखिया सोनका सरदार, कमलेश सिंह, पवन सिंह, विजय यादव, परितोष सिंह, श्याम किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, पिंकी सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

जर्जर सड़क की होगी पैचअप

इधर गोविंदपुर के कई सड़क जर्जर हो गयी है इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए स्थानीय कंपनियों के सहयोग से पैचअप किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाटा स्टील ने ग्रीनप्रो प्रमाणित रिबार ‘टाटा टिस्कॉन 550एसडी‘ लॉन्च किया

Sat Oct 9 , 2021
अधिक संरक्षा और मजबूती प्रदान करने के लिए बनाया गया इको-फ्रेंडली रिबार किफायती भी हैउत्पाद अभियान ’अब है ज्यादा की बारी’ शुरू किया कोलकाता : भारत के पहले ग्रीनप्रो सर्टिफाइड रिबर ब्रांड टाटा टिस्कॉन ने ’टाटा टिस्कॉन 550एसडी (सुपर डक्टाइल)’ नाम से एक नया और बेहतर रिबार लॉन्च किया है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर