जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति के अध्यक्ष बिहार झारखंड समाजसेवी रानी गुप्ता के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच में पढ़ने की सामग्री, वाटर बोतल जो इस गर्मी में पानी अपने साथ लेकर जाएं बच्चे एवं कॉपी किताब, पेंसिल ,इरेजर, बिस्किट कुछ खाद सामग्री मातृ दिवस के अवसर पर बाटे । हर बार की तरह इस बार भी जरूरतमंद के बीच में हमारी सेवा हमेशा रहती है बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो यही हमारी हमेशा प्रयास रहती है बड़ा गोविंदपुरी स्कूल एवं नरवा जाने के रास्ते में हरी मंदिर के सामने एक छोटा सा स्कूल है उसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं जिस् के माता-पिता भी नहीं है ऐसे ऐसे बच्चे पढ़ते हैं और मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि इन बच्चों के बीच में मुझे कुछ देने का अवसर मिला मौका मिला इस माता मातृ दिवस पर मुझे बहुत ही खुशी प्राप्त हुई हमारे साथ पीयूष अग्रवाल, जसवीर कौर, श्याम शर्मा, पूनम देवी, चाणक्य कुमार उपस्थित थे।
Next Post
प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र मंगलवार को भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जिला - पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) के उपायुक्त कार्यालय में सौंपा
Tue May 17 , 2022
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र मंगलवार को भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जिला – पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) के उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ।पत्र में अंतरराष्ट्रीय मामले को उठाया गया है और मांग की गयी है कि : —1) जो लोग 1947 के समय […]
