जमशेदपुर। मानगो गांधी मैदान में जिस प्रकार राज्य के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा हिंदुओ के आस्था का पर्व दुर्गा पूजा को जानबूझकर रोकने का प्रयास हो रहा है जिसकी हम निंदा ही नही बल्कि डटकर विरोध करता हूं
आज के मशाल जुलूस में शामिल में मैं शामिल हुआ हमने कहा की मानगो गांधी मैदान में विगत 1964 से दाईगुट्टू एवम वहां के स्थानीय हिंदुओ द्वारा प्रत्येक वर्ष धूम धाम के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन करती आ रहे हैं परंतु दुर्भाग्य है राज्य के मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा दुर्गा पूजा को अब स्थानीय वोट बैंक के खातिर रोकने का प्रयास हो रहा है स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए गांधी मैदान को स्टेडियम बनाने का प्रयास हो रहा है स्टेडियम बने हम स्वागत करते हैं परंतु वर्षो से हो रहे दुर्गा पूजा का आयोजन बाधित नहीं होना चाहिए
जिस प्रकार बंगाल में ममता बानो के द्वारा हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है उसी तर्ज में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से स्थानीय हिंदुओं के पर्व हो या आस्था हो उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है
केवल दुर्गा पूजा का ही यह मामला नहीं है बल्कि बिष्टुपुर में हिंदू पीठ के बगल एक कर्बला विगत दिनों तैयार हो गया जबकि आसपास के 2 किलोमीटर में कोई भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नहीं है उसके बावजूद कर्बला का निर्माण करवा देना यह स्थानीय मंत्री बन्ना गुप्ता के जरिए हो रहा है और उनके सह पर हो रहा है
अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने के आड़ में बहुसंख्यक समाज पर कुठाराघात करना हम वरदास्त नही करेंगे । बन्ना गुप्ता को हम सभी हिंदू समाज चेतावनी देना चाहते है अविलंब गांधी मैदान में बननेवाले स्टेडियम के निर्माण को रोक और साथ ही बिष्टुपुर हिंदू पीठ के बगल में बन रहे कर्बला के चारदीवारी करवाने का कार्यक्रम को भी रोके
( ज्ञातव्य है की श्री बन्ना गुप्ता के विधायक फंड के द्वारा अतिक्रमित कर्बला की चारदीवारी का काम किया जा रहा है )
श्री बन्ना गुप्ता झारखंड के सबसे संवेदनशील क्षेत्र जमशेदपुर के हिंदुओ को ललकारने का काम किया जा रहा है हिंदू समाज सहनशील है इसका अर्थ नही की नपुंसक है आए दिन जिस प्रकार एक ओर लव जेहाद चलाया जा रहा है दूसरे ओर लैंड जेहाद का फार्मूला किया जा रहा है उसे बर्दास्त नही किया जा सकता है
श्री बन्ना गुप्ता के कदमा क्षेत्र में ही 5 से 6 स्थानों में कर्बला के नाम लैंड जेहाद किया गया उसी प्रकार स्टेडियम के नाम पर गांधी मैदान को भी सोची समझी रणनीति बनाकर दुर्गापूजा को बंद करने की साजिश हो रही है
टिस्को लैंड विभाग भी आज सरकार के मंत्री के मजबूरी के कारण किसी भी कर्बला के खिलाफ नही बोल पा रहे है क्योंकि मंत्री ही सड़क में अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए उतर जा रहे है
अगर जिला प्रशासन या सरकार या सूबे के मंत्री द्वारा इसे नही रोका गया तो मजबूरन सरकार के हर इरादो को हमलोग ठप्प करेंगे
याचना नही अब रण होगा
संघर्ष महाभीषण होगा
टकराएंगे नक्षत्र निकर भू पर बरसेगी ब्रद्धा प्रखर
फन शेष नाग का डोलेगा विकराल काल मुंह खोले।