पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलक्टर बने : जाधव

जाधव विजया नारायण राव ने पूर्वी सिंहभूम की नई डीसी का ग्रहण किया पदभार

जमशेदपुर। निवर्तमान डीसी  सूरज कुमार ने डीसी कार्यालय कक्ष में ने उपायुक्त जाधव विजया राव को  पदभार सौंपा। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का बुके देकर स्वागत किया। उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने अपने स्वर्गवासी  पिता को याद करते हुए कहा कि पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन कलेक्टर बने। पिताजी की अ’छी यादों एवं आशीर्वाद से कलेक्टर के रूप में पदभार ले रही हूं। सभी के सहयोग से प्रयास करेंगे कि सरकार की प्राथमिकताओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी जाधव विजया नारायण राव का डीसी के रूप में पूर्वी सिंहभूम में पहला पदस्थापन है। इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग, एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। निवर्तमान उपायुक्त सूरज कुमार का पदस्थापन सीईओ, जेएसएलपीएस के पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में बतौर डीसी लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने का प्रयास किया। बहुत सारी अ’छी यादें इस जिला से जुड़ीं। उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि उन्होंने कोविड के दौर से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने तक हमेशा साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यशोदा नगर सार्वजनिक शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन कलश यात्रा भव्य रुप से संपन्न हुआ

Tue Mar 1 , 2022
जमशेदपुर  : सार्वजनिक शिव मंदिर यशोदा नगर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ . जिसमें प्रथम दिन का कार्यक्रम कलश यात्रा जल भराई समारोह झांकी के साथ संपन्न हुआ। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे यशोदा नगर मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ जिसमें 101 महिलाओं ने कलश के साथ तथा साथ में […]

You May Like

फ़िल्मी खबर