जमशेदपुर दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने मंगलवार को टाटा मोटर कोविड-19 सेंटर का मुआयना किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने एमजीएम अस्पताल के लिए रवानगी की। केंद्रीय टीम एमजीएम अस्पताल के फॉर्मेट सेंटर का भी आज मना कर रही है। सोमवार को टीम के सदस्यों ने टाटा मुख्य अस्पताल का दौरा किया था साथ ही कोविड-19 का भी मुआयना किया था। इस दौरान टाटा मोटर्स मेडिकल सर्विसेज हेड डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर संजय लाल श्रीवास्तव,डॉक्टर रस्तोगी,डॉक्टर राजीव शरण व अन्य चिकित्सक भी थे।
