सामाजिक सेवा संघ ने निजी स्कूलों पर कोरोना काल के समय स्कूल फीस लेने का लगाया आरोप और डीसी को दिया ज्ञापन

109

जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय हेमन्त सोरेन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के निजी स्कूलों के प्रबंधको के द्वारा बच्चों के अभिभवकों को कोरोना काल के अप्रैल माह से लेकर दिसम्बर माह तक का फीस और अन्य तरह का फीस एक साथ जोड़ कर एक बड़ी रकम के रूप में 20 हजार रुपया से 25 हजार ररुपया की मांग की जा रही है, कोरोना काल में काम नहीं होने के कारण अभिभावकों की स्थिति दयनीय होने के कारण फीस देने में असमर्थ है,स्कूल के प्रबंधक अभिभावकों को मानसिक दबाव कर बड़ी रकम के रूप में एक साथ फीस का मांग किया जा रहा है । स्कूल प्रबंधकों की मानसिक दबाव से अभिभावक की स्थिति आत्महत्या करने लायक हो गई है सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि स्कूल के प्रबंधक लोग कोरोना काल के ट्यूशन फीस सिर्फ लेना है इसके बावजूद सरकार के आदेश को ना मानकर स्कूल प्रबंधको ने एक साथ अन्य फीस को जोड़कर अभिभावकों से मांग कर रहे हैं। जो गलत है और इसपर जांच कर कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री से कि गई।इस ज्ञापन में समाजिक सेवा संघ के संयोजक श्री राजेश सामंत, भूपति सरदार,सुधाकर लोहरा, शशि लोहरा, गोपाल कर्मकार,प्रदीप महतो, राजकुमार महतो, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालू यादव पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून लागू नहीं होगा - सुधीर

Sat Nov 28 , 2020
जमशेदपुर : भ्रष्टाचार निरोधक कानून सिर्फ लोकसेवक पर ही लागू होगा इस दायरे में लालू प्रसाद यादव नहीं आते हैं. भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के अंतर्गत परिभाषित है कि सिर्फ लोक सेवक के विरुद्ध मामला दर्ज हो सकता है. ऐसी स्थिति में भाजपा विधायक ललन पासवान की ओर से लालू […]

You May Like

फ़िल्मी खबर