जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय हेमन्त सोरेन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्वी सिंहभूम जिला के निजी स्कूलों के प्रबंधको के द्वारा बच्चों के अभिभवकों को कोरोना काल के अप्रैल माह से लेकर दिसम्बर माह तक का फीस और अन्य तरह का फीस एक साथ जोड़ कर एक बड़ी रकम के रूप में 20 हजार रुपया से 25 हजार ररुपया की मांग की जा रही है, कोरोना काल में काम नहीं होने के कारण अभिभावकों की स्थिति दयनीय होने के कारण फीस देने में असमर्थ है,स्कूल के प्रबंधक अभिभावकों को मानसिक दबाव कर बड़ी रकम के रूप में एक साथ फीस का मांग किया जा रहा है । स्कूल प्रबंधकों की मानसिक दबाव से अभिभावक की स्थिति आत्महत्या करने लायक हो गई है सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि स्कूल के प्रबंधक लोग कोरोना काल के ट्यूशन फीस सिर्फ लेना है इसके बावजूद सरकार के आदेश को ना मानकर स्कूल प्रबंधको ने एक साथ अन्य फीस को जोड़कर अभिभावकों से मांग कर रहे हैं। जो गलत है और इसपर जांच कर कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री से कि गई।इस ज्ञापन में समाजिक सेवा संघ के संयोजक श्री राजेश सामंत, भूपति सरदार,सुधाकर लोहरा, शशि लोहरा, गोपाल कर्मकार,प्रदीप महतो, राजकुमार महतो, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।