जमशेदपुर क्रीडा भारती पूर्वी सिंहभूम द्वारा दलमा ट्रेकिंग का आयोजन किया गया

31

जमशेदपुर : जमशेदपुर क्रीडा भारती पूर्वी सिंहभूम के द्वारा दलमा ट्रेकिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वेव इंटरनेशनल के पास दलमा तलहटी स्थित मैदान में सुबह में कई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ एनटीटीएफ के प्राचार्य सतीश जोशी , भाजपा नेता विनोद सिंह, के पी एस की डायरेक्टर श्रीमती वंदना शरद , वरुण कुमार एवं क्रीडा भारती के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना करने के पूर्व प्रांत मंत्री श्री राजीव कुमार एवं जमशेदपुर एडवेंचर फाउंडेशन के श्री रवीन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों को दलमा पर जाने में सावधानियों एवं नियम कानून के बारे में तथा कोविड से बचाव के सरकारी निर्देशों के बारे में बताया।

कुल 90 कार्यकर्ता 15-15 के ग्रुप जमशेदपुर एडवेंचर फाउंडेशन के एक एक गाइड के नेतृत्व में गए। सारे खिलाड़ी दलमा गेस्ट हाउस होते हुए ऊपर बाबा मंदिर होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचे जो दलमा की उच्चतम चोटी है। वहां से सारे खिलाड़ी पुनः दोपहर के 2 बजे पुनः अपने स्थान पर पहुंचे। इस कार्यक्रम में कबड्डी के खिलाड़ी, बॉक्सिंग के खिलाड़ी, के पी एस मानगो के खिलाड़ी, स्कूलों के शिक्षक, फुटबाल के खिलाड़ी, मैराथन दौड़ने वाले खिलाड़ियों ने भी क्रीडा भारती से जुड़े खिलाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला मंत्री चंद्रशेखर, सह मंत्री अनूप सिंह, सह मंत्री सतनाम सिंह, सह मंत्री सुभाष कुमार, कुंदन चंद्रा, मीडिया प्रभारी झेन चौधरी, अमरदीप, जय हिन्द टीम के रंजीत , शेखर सहाय, शत्रुघ्न प्रुस्टी, जगदीश कुमार, सुखदेव सिंह, संजय प्रसाद, गणेश जायसवाल, बबलू,,अंकुर, शुभम आदि लोगों ने अपना विशेष योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर के शंकर सेन लपता, बाइक हुडलूंग पुलिया के नीचे मिला,दोस्तो ने हत्या की आशंका जतायी

Sun Nov 8 , 2020
जमशेदपुर : बिरसानगर से आज सुबह से शंकर सेन (उम्र 35 वर्ष )ने अपने बिरसानगर घर से आजाद मार्केट दुकान में रोजाना की तरह काम करने के लिए आज भी निकले ।घर मे खाना खाने नही आने पर भाई संजीव ने शंकर सेन को फोन किया तो मोबाइल बंद बताया […]

You May Like

फ़िल्मी खबर